BALOD : ग्राम पंचायत भानपुरी के नवनिर्वाचित युवा सरपंच डाकेश साहू की अनोखी पहल...

घोषणा पत्र में उल्लेख "कन्या विवाह" में 2000 रूपए की आर्थिक सहयोग हेतु प्रतिबद्ध ।

गुरुर (बालोद) : गुरुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम भानपुरी में नव निर्वाचित सरपंच ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि जिस घर मे कन्या का विवाह होगा उस घर की बेटी को 2000 रुपये सहयोग राशि के रूप में युवा सरपंच डाकेश साहू के द्वारा स्वयं प्रदान किया जाएगा।

अभी हाल ही में अठनागर परिवार में हुए बेटी की शादी समारोह में शामिल हो कर सोनिका साहू पिता राजेश साहू को 2000 रुपये नगद सहयोग राशि दिया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में शायद यह पहला सरपंच होगा, जिन्होंने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि गाँव मे किसी भी व्यक्ति के घर मे बेटी की अगर शादी होती है तो उन्हें 2000 रुपये की सहयोग राशि देने की बात कहा होगा और अपने वादे के मुताबिक आज नवनिर्वाचित युवा सरपंच डाकेश साहू, अठनागर परिवार में हो रही शादी समारोह में पहुँचकर उन्हें यह राशि भेंट किया गया।


इस अवसर पर ईश्वरी लाल, मोहन लाल, छगन साहू हुसैन नेताम सोनऊ गंजीर, रूपराम व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। परिवार वाले सरपंच की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे थे। और इस बीच सरपंच डाकेश साहू का पूरे परिवार वालो ने हृदय से आभार व्यक्त कर उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किए।
अमीत मंडावी



Post a Comment

0 Comments