CRIME : ईसाई समुदाय पर हमले के बाद अब मसीही महा धर्मगुरु और डायसिस के सचिव को मिली धमकी

रायपुर। प्रदेश के वनांचल क्षेत्र बस्तर में विगत दिनों ईसाई धर्मावलम्बियों पर हुए हमले को ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि अब खबर मिल रही है कि इसी समाज के महा धर्मगुरु और डायसिस के सचिव को धमकाए जाने की छत्तीसगढ़ डायसिस की ओर से थाना सिविल लाइंस रायपुर को शिकायत की गई है। इसमें उल्लेख है कि मुख्यमंत्री निवास से कथित रूप से सीएम का स्टाफ बताकर मसीही मुख्यमंत्री निवास से कथित रूप से सीएम का स्टाफ बताकर मसीही महा धर्मगुरु और डायसिस के सचिव को धमकाया गया है। 

रिपोर्ट में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री  के नाम से कथित रूप से मोबाइल पर धमकी देकर  पिछले दिनों एक व्यक्ति जो अपना नाम पंडित आर के तिवारी बताता है उसने मोबाइल नंबर 98271 58 951 से 20 जून को रात्रि 10:45 पर मुझे फोन किया। उसने कहां कि पादरी अजय मार्टिन के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है उसे रोक दिया जाए। कार्यवाही नहीं की जाए नहीं तो इसके बुरे परिणाम होंगे। 

इसी तरह का एक फोन आर के तिवारी द्वारा छत्तीसगढ़ डायसिस बिशप द राइट रेवरेंट अजय उमेश जेम्स को मोबाइल नंबर 98271 58951 से मोबाइल नंबर 89895 97614 पर 21 जून 2023 को दोपहर 2:45 बजे किया गया इसमें मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का कथित रूप से हवाला देकर पादरी अजय मीटिंग के खिलाफ कार्यवाही ना करने की धमकी दी गई । साथ ही एक अन्य व्यक्ति विमल मानकर जो अपने आप को सीएम हाउस का अधिकारी बताता है मोबाइल नंबर 8782 8624 से 22 जून 20 23 को शाम 7:30 बजे बिशप जेम्स सर को इसी तरह की धमकी दी। जिसका साक्ष्य हम आपके समक्ष ऑडियो रिकॉर्डिंग के रूप में कर रहे हैं।

(ऑडिओ रिकॉर्डिंग सुरक्षित) 

मालूम हो कि पादरी अजय मार्टिन सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर में सेवाएं दे रहे थे। उनके खिलाफ लिखित रूप में  डायसिस को शिकायतें मिली जिसमें अनुशासन नियमो का उल्लंघन और वित्तीय अनियमितताओं के मामले थे। इसकी जांच की गई।  जांच कमेटी ने वे दोषी पाए गए हैं। इसी मामले को लेकर वे षडयंत्र करके दबाव बना रहे और धमकी दिलवा रहे हैं। यह मामला बेहद गंभीर है। 

राज्य में पहली बार सीएम के नाम पर कथित रूप से धर्मगुरु को धमकाया गया है। दोनो आरोपी शातिर जन पड़ते है। वे पहले भी ऐसे कई अपराध कर चुके होगे। पुलिस और सीएम से अनुरोध है कि इसकी जांच कर दोषियों का जेल भेजें। मसीही समाज इसी अकरोशित है। एक्शन न होने पर धरने प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments