RAIPUR : संयुक्त बस्तर पत्रकार संघर्ष समिति का आह्वान


प्रिय पत्रकार साथियों,

रायपुर। बस्तर के चार पत्रकारों को फर्जी गांजा मामले में फंसाने के विरोध में 16 अक्टूबर 2024 को सुकमा जिला मुख्यालय में वृहद आंदोलन की शुरुआत की जा रही है।

हम समस्त छत्तीसगढ़ के पत्रकारों और संगठनों से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल हों। जिस तरह रायपुर में हम सबने एकजुटता दिखाई, उसी प्रकार बस्तर के इस आंदोलन में भी आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय और अनिवार्य है।

रायपुर के पत्रकार साथियों ने जो एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया है, उसी की पुनरावृत्ति बस्तर में भी अपेक्षित है। हम सभी पत्रकारों से आग्रह करते हैं कि वे अपने साथी पत्रकारों के समर्थन में आगे आएं और इस संघर्ष को मजबूत करें

आशा और विश्वास के साथ,
संयुक्त बस्तर पत्रकार संघर्ष समिति


Post a Comment

0 Comments