BALODA BAZAR : टोनाटार में खुलेआम चल रहा अवैध शराब का कारोबार

नशा व मांस मदिरा से दूर नवनिर्वाचित सरपंच से ग्रामीणों को बंद कराने की है आस

बलौदाबाजार : भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनाटार में लंबे समय से खुलेआम बिक रही अवैध शराब की बिक्री ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। गांव में 5 से 6 जगहो पर खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहां गांव में माहौल खराब हो रहा है वही युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। जिससे कई परिवार उजड़ने की कगार पर है।


आबकारी और पुलिस विभाग सवालों के घेरे में

ऐसा भी नहीं की गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन को न हो किंतु जानकारी के बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न लगने से आबकारी और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है।

ग्रामीणों एवं भारत माता वाहिनी समूह की महिलाओं ने गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने को लेकर जिला पंचायत के पूर्व सभापति मुरारी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं उसके बावजूद शराब बिक्री बंद होने के बजाय और अधिक धड़ल्ले से बिक रही है।

कोचियो के द्वारा खुलेआम परोसी जा रही शराब 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टोनाटार में लंबे समय से चार पांच शराब कोचियो के द्वारा खुलेआम लोगों को शराब परोसा जा रहा हैं। आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते नरवा पारा जैतखाम चौक प्रवेश द्वार के पास सरकारी कुआं के पास बगबुढ़वा तालाब के पास शराब कोचियो के द्वारा अवैध कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश द्वार के पास सुबह चार से पांच बजे के आसपास होटल खुल जाता है और इसी होटल के पास ही एक शराब कोचिया के द्वारा शराब बेचा जाता है।

कार्रवाई के अभाव में कोचियो का हौसला बुलंद

तड़के सुबह से ही इसी होटल के पास शराबियों का जमावडा रहता है। तड़के सुबह से होटल खोलना और शराबियों का जमावडा होना कई संदेह को जन्म देता है। इसी तरह का हाल सरकारी कुआं के पास रहता है जो शाम के वक्त शराबियों की भारी भीड़ इकट्ठा रहती है। वहीं अन्य जगहों पर भी खुलेआम शराब की अवैध बिक्री लंबे समय से हो रही है। कार्रवाई के अभाव में ही शराब कोचियो का हौसला बुलंद है जिससे गांव में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है।

ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई मांग

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बैठक कर अवैध कारोबारियों को मना करने व दंडित करने के बाद भी इनके द्वारा पुलिस को अपने जेब मे रखने की बात कहने से भी नहीं चुकते हैं। महिलाओं का कहना है कि गांव में युवा वर्ग नशे की लत से अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है लोग बाग सुबह से ही नशे में चूर रहते है जिससे कि कई घरों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।

इस संबंध में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी लखेश केवट ने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे। कार्यवाही हो रहे हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

रुपेश वर्मा 



Post a Comment

0 Comments