ग्राम पंचायतो के विकास कार्यों पर लग गया हड़ताल का ग्रहण
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायतो में नए पंच सरपंचों को पदभार ग्रहण सम्हाले अभी आठ दिन भी नहीं बीते हैं कि गांवो के विकास एवं निर्माण कार्यों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। ब्लॉक मुख्यालय दशहरा मैदान में 18 मार्च से सचिवों की हड़ताल शुरू हो गई है। इससे अब पंचायतो के विकास कार्यों पर ग्रहण लगने की आशंका बढ़ गई है।
ज्ञात हो कि हाल में हुए पंचायत चुनाव के बाद सभी पंचायतो में नए सरपंचों सहित पंचों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतो में कई महीनो से अटके निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के कार्यों पर क्रियान्वयन शुरू होना है पर अब पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का इस पर व्यापक असर पड़ेगा और पंचायतो में विकास कार्य सुचारू रूप से तय समय में होने में दिक्कत आएगी।
राज्य शासन द्वारा पंचायत सचिवों का शासकीयकरण नहीं किए जाने के विरोध में प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर सचिवों के द्वारा मोदी गारंटी पूरा नहीं करने के कारण 17 मार्च को विधानसभा घेराव के बाद 18 मार्च से जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी से पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव नाराज है और अब उनके हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न होगी। जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में दी गई गारंटी भाजपा सरकार के बजट में पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं किए जाने को लेकर पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन 19 मार्च को ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि निर्मलकर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ साहू पवन साहू मनोज मारकंडे लोकनाथ साहू भूषण वर्मा तीरथ पाठक मनोज घृतलहरे प्रहलाद श्रीवास पुष्पा साहू रेखा वस्त्रकार देवकुमारी राय टीकाराम निराला मोहन साहू करीम अली खान पूजा वर्मा सोनी कोसले कृतराम पटेल हरिराम ध्रुव जीधन पटेल महेंद्र साहू सरोजनी पैकरा सीमा वर्मा बाबूराम साहू ओमप्रकाश जोशी द्वारपाल सेन सहित ब्लॉक के सभी सचिव बैठे हुए थे।
0 Comments