रायपुर : साप्ताहिक समाचार पत्र ओम दर्पण के संपादक ओमप्रकाश सिंह का एक जटिल बीमारी के चलते रायपुर के #डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जिसकी कल रात असामयिक मृत्यु हो गई।
डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वाले मृतक के परिजन से इलाज की रकम 80 हजार की मांग कर रहे हैं, उक्त रकम के बगैर स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह की मृत शरीर को बंधक बना कर रख किया गया है। बता दें कि मृतक ओम प्रकाश #देशबंधु में मशीनमेन के तौर पर भी कार्यरत हैं जहां से उन्हें कुछ मदद मिल सकती है मगर अस्पताल प्रबंधन की तानाशाई के चलते उनके परिजन हताश में है।
#CMOChhattisgarh #BhupeshBaghel #TSSinghdev #VinodVerma #ruchirgarg #देशबंधु Alok Putul सुधीर तम्बोली आज़ाद Bharat Soni
0 Comments