रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैवानित की घटना सामने आई है । दरअसल, एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने युवक के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, इन आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था ।जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना के चंदखुरी बस्ती में मृतक युवक शुक्रवार रात चंदखुरी बस्ती निवासी तुलाराम धीवर के घर में चोरी की नीयत से घुसा था । इसी दौरान इलाके के लोगों ने युवक को पकड़कर दबोच लिया । इसके बाद लोगों ने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी ।
इस मामले की जानकारी मंदिर हसौद थाना की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची । पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । मृतक युवक का नाम राजेश रैला बताया जा रहा है । पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया है ।
0 Comments