HANDBILL अवैध रूप से शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

 ‘‘हैलो जिंदगी’’ रायपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध व्यापक जागरूकता अभियान

रायपुर। थाना प्रभारी गोबरा नवापारा श्री आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में गोबरा नवापारा पुलिस ने शराब कोचियो को शराब सप्लाई करने वाले आरोपी युवक को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। लगभग 3 पेटी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में रायपुर के सेंट्रल जेल दाखिल कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबिर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। 

गोबरा नवापारा के देशी शराब दुकान से बडी मात्रा में शराब की तस्करी

थाना गोबरा नवापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 293/23 धारा -34(2) आबकारी  एक्ट घटना दिनांक 01/08/23 के 10.35बजे रिपोर्ट दिनांक 01/08/23 के 11.40 बजे जरिए मुखबीर से सूचना मिला की नवापारा में एक व्यक्ति  सफेद एक्टिवा मोटर सायकल CG 04 HK 8335 में एक थैला ने शराब रखा हुआ है। 

सूचना पर थाना गोबरा नवापारा से प्रधान आरक्षक अमन बघेल पेट्रोलिंग स्टाफ छबी राम यादव, देव रात्रे के साथ रवाना होकर शराब रेड कार्यवाही के लिए बस स्टैंड पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान नवापारा छाटा रोड पहुंचकर गवाहों के समक्ष हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कारवाही की, जहां एक व्यक्ति अपने एक्टिवा मोटर सायकल में  नीला रंग के थैला में छाटा रोड से नवापारा की ओर जा रहा था जिसे पकड़कर नाम पूछने पर अपना नाम नरेंद्र मंडले पिता अशोक मंडले उम्र 22 वर्ष निवासी फिंगेश्वर जिला गरियाबंद बताया जिसके पास रखे प्लास्टिक के थैला में 120 पौवा देसी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पौव्वा में 180 -180ml शराब भरी हुई कुल 21.600 लीटर कीमती 13500 रुपये रखे मिला।

थाना लाकर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय रायपुर 15 दिन के रिमांड पर भेजा गया। शराब दुकान में ही कार्यरत विश्वत सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि उक्त युवक के द्वारा पिछले 4 –5 महीने से शराब की अवैध तस्करी करते हुए आसपास के शराब कोचियो को शराब की सप्लाई की जा रही थी साथ ही उक्त युवक की गोबरा नवापारा के देसी शराब दुकान में जबरदस्त सेटिंग है जिसके चलते इसे बड़ी मात्रा में शराब की खेप उपलब्ध करवाई जाती है ऐसे में अब यह समझा जा सकता है कि शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी ही अवैध शराब की बिक्री में लगे हुए हैं।

मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। ताकि अंचल में हो रहे अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाया जा सके। सूत्र यह भी बताते हैं कि शराब दुकान में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के द्वारा शराब दुकान बंद होने के बाद शराब की बड़ी खेप को पुट्ठा में छुपाकर शराब दुकान के बाहर रख दिया जाता है और सुनसान समय देखकर उक्त शराब को चारपहिया वाहनों के माध्यम से आसपास के कोचियो को सप्लाई की जाती है। जिससे प्रतिदिन वे लाखो रु की ऊपरी कमाई कर शासन और आबकरी विभाग को ठेंगा दिखा रहे है। साथ ही शराब दुकान में ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों का आना जाना भी लगा हुआ रहता है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। अभनपुर वृत्त की नई आबकारी निरीक्षक मेघा मिश्रा की नियुक्ति के बाद अब उक्त मामले में क्या कार्रवाई की जाती है यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा? या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा यह तो वक्त ही बताएगा।






Post a Comment

0 Comments