CORRUPTION : आयरन चेयर खरीदी की आड़ में लाखों के भ्रष्टाचार की शिकायत...


गुरुर : नगर पंचायत गुरुर में आयरन चेयर की खरीदी के नाम पर 11 लाख रुपये का भ्रष्टाचार किये जाने का बड़ा मामला सामने आया हैं। जिसकी शिकायत संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से की गई हैं। वही मामले में सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विभाग ने गुरुर नगर पंचायत के सीएमओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अँधा बांटे रेवड़ी

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र कुमार एवं अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि नगर पंचायत गुरूर में इतनी मात्रा में आयरन चेयर की आवश्यकता ही नहीं और न ही उपयोगिता है फिर भी 11 लाख रूपये का चेयर खरीदी सिर्फ व्यापक स्तर पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करने के लिये शासन की राशि का दुरूपयोग किया गया है। उक्त खरीदी गई चेयर का रेट बाजार मूल्य से बहुत अधिक है। 

यह चेयर बाजार मे 4 हजार प्रति चेयर का रेट निर्धारित है, लेकिन अपने व्यक्तिगत फायदा को ध्यान में रख कर तात्कालिक सीएमओ और लेखापाल के द्वारा अपने चहेतो से समाग्री सप्लाई कराई गई। पूर्व में भी उनके द्वारा सूर्या कंस्ट्रकशन खेदू राम साहू के फर्म के माध्यम से चेयर खरीदी के नाम पर गोल माल किया गया। जिसकी मौखिक शिकायत सीएमओ नगर पंचायत गुरूर से किया गया हैं। उनके द्वारा लेखापाल से मिलकर जाँच करने की बात की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी !

शिकायत में बताया गया है कि नगर पंचायत गुरूर के द्वारा की गई चेयर खरीद में दी गई पेमेंट और बाजार मूल्य में दोगुना अंतर है। नगर पंचायत कर्मचारी दिलीप कंसारी द्वारा इनके द्वारा किये गए अनियमितता की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय मे बुलाकर धमकाता है और कहता है कि जब तक जेडी साहू साहब दुर्ग में है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, और कहता है और तुमको देख लुगा की धमकी देता है।

लेखापाल दिलीप कंसारी के द्वारा तात्कालिक सीएमओ हितेंद्र यादव को झांसे में लेकर चेयर सप्लाई के नाम से व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, शिकायतकर्ताओं ने संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्रशासन के राशि का हो रहे दुरूपयोग को रोकने एवं लेखापाल एवं सीएमओ से उपरोक्त अंतर की राशि की वसूली करने की मांग की हैं।

शिकायत आई है, सीएमओ से प्रतिवेदन मांगा गया है, प्रतिवेदन के बाद शासन को लिखेंगे। उसके बाद पिर आगे शासन नियमानुसार कार्यवाही करेगी।

-लोकेश्वर साहू, जेडी

अमित मंडावी, संवाददाता







Post a Comment

0 Comments