गुरुर (बालोद) : छत्तीसगढ़ और केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता पर विराजमान है, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सुशासन रूपी चक्र का बड़ा असर नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से भाजपाइयों ने जीत का फतह लहराने में कामयाब हुये है, उसी की तर्ज पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी इस बार भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत का डंका बजाने में सफल रहे। गुरुर जनपद क्षेत्र क्रमांक 08 में इस बार की चुनावी रणनीति में 03 प्रत्याशियों ने प्रबल दावेदारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुये थे।
इस क्षेत्र में कुल पांच गांव है नरबदा, सरबदा, खोरदो, अकलवारा, खुंदनी, परसुली शामिल है। खोरदो से इस बार दो भाजपा उमीदवार के रूप में संध्या अजेंद्र साहू लक्ष्मी भुनेश्वर साहू एवं कांग्रेस पार्टी से समर्थित खुंदनी से गोदावरी दुष्यन्त साहू इन तीनो के बीच काटे की टक्कर बताई जा रही थी, लेकिन इस क्षेत्र में विडंबना यह देखने को मिला।
भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत संध्या अजेंद्र साहू के समर्थन में भाजपा शक्ति केंद्र में अपने आपको पार्टी के निष्ठावान, कर्मठ कार्यकर्ता बताने वाले झालेन्द्र सिन्हा, डामेश्वरी साहू, मिथलेश साहू, बिसेसर निषाद, एकानन्द साहू, ये सभी भाजपा शक्ति केंद्र के प्रभारी थे। इसके बावजूद इस बार ये लोग संध्या अजेंद्र साहू को ना ही समर्थन दिए ना ही सहयोग और ना ही इसके साथ कोई भी चुनावी सभा में प्रचार- प्रसार करते हुए नजर आये। इस बीच एक मंजर जरूर देखने को मिला लक्ष्मी भुनेश्वर साहू के साथ खुलेमंच में समर्थन एवं प्रचार प्रसार में पुरजोर देते हुये चुनाव जिताने में पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नही छोड़ा था।
फिर भी संध्या अजेंद्र साहू पर मतदाताओं ने एक बार फिर भरोसा करते हूये उन्हें जीत दिलाने में अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें इस काबिल समझा और लगभग 500 वोट से जीत हासिल कर पुनःजनपद सदस्य के रूप में उन्हें अपने बीच दोबारा पाकर काफी खुश नजर आये।
संध्या अजेंद्र साहू ने कहा-कि चुनाव अपने दम पर नही बल्कि मतदाताओं के बलबूते जीता जाता है। यह जीत मेरी नही है बल्कि आप लोगो का प्यार और स्नेह रहा जो मैं आप लोगो के बीच चुनाव जीत कर दोबारा आने का जो मुझे इस पद के लायक समझे यह मेरा सौभाग्य रहा, जिसका पूरा श्रेय आप जैसे जागरूक जनता एवं मतदाताओं को जाता है।और आगे भी की विकास भाजपा सरकार एवं शासन प्रशासन से जुड़े प्रत्येक योजनाओं को जमीनी धरातल पर जन जन तक पहुँचाने का मेरा कार्य और कर्तव्य रहेगा।
0 Comments