रेअर ग्रुप AB-Negative के रक्तदाता हैं चंद्रकांत वर्मा।
नारायणपुर। खून की कमी से जूझ रही नारायणपुर की स्थानीय महिला श्रीमती नीलिमा यादव, 27 वर्ष को रेअर ग्रुप AB-Negative खून की आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने दिनांक 06-10-2023 को रक्तदान के लिए जवानों से अपील किया गया, फलस्वरूप एसपी के अपील पर उनके गनमैन आरक्षक श्री चंद्रकांत वर्मा ने ड्यूटी के दौरान ही तत्काल जिला अस्पताल नारायणपुर पहुंचकर महिला को रक्तदान किया।
श्री चंद्रकांत ने आज चौथी बार रक्तदान किया है। AB-Negative Blood दुर्लभ कैटेगरी का रक्त समूह है, जो लगभग रक्तदाताओं में से 1% से कम लोगों का रक्त समूह होता है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में दिनाँक 28-03-2023 को नारायणपुर पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
0 Comments