कोई "बिरयानी" के लिए तो कोई "चिकन फ्राई" के लिए बना हत्यारा !
दिल्ली के वेलकम इलाके में 23 नवम्बर की देर रात मजदूर कॉलोनी में एक किशोर ने अपने ही समान उम्र के नाबालिक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने "बिरयानी" खरीदने के लिए 350 रुपये मांगे, लड़के ने देने से मना किया तो 16 वर्षीय लड़के ने उसे लूटने की कोशिश की, जिसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई।
मृतक नाबालिग का आरोपी को पैसे न देना इतना नागवार लगा कि उसने मृतक नाबालिक पर चाकुओं से सबके सामने ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दिया।
अब इसी कड़ी में एक और खबर यह सोचने पर विवश कर दे रहा है कि दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी थाने की प्रेम नगर कॉलोनी में एक महिला की कैंची गले में घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या के पीछे का कारण भी मांस ही है।
जानकारी के मुताबिक; लोनी में पेशे से दर्जी एक व्यक्ति ने "चिकन फ्राई" खरीदने के लिए पैसे न देने को लेकर हुई बहस के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी की गर्दन में कैंची घोंपकर उसकी हत्या कर दी...!
0 Comments