DHAMTARI : आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब की तस्करी का खेल

लोग झोला, बोरी, डिग्गी में भर भर कर देशी / विदेशी शराब लेकर जा रहे हैं।

DHAMTARI : जिला में आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब की तस्करी का खेल बदस्तूर धड़ल्ले से जारी है। धमतरी में चुनाव के मद्देनजर शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं लेकिन इस आदेश का धमतरी आबकारी विभाग महज़ आदेश मानकर नज़र अंदाज कर रहा है, ना सिर्फ नजरअंदाज किया जा रहा है बल्कि आबकारी विभाग के निर्देशन में अधिक मात्रा में बाकायदा शराब की आपूर्ति भी किए जाने की खबर सूत्रों के हवाले से लगातार मिल रहा है ! लोग झोला, बोरी, डिग्गी में भर भर कर देशी / विदेशी शराब लेकर जा रहे हैं।


नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के तहत जिले में आगामी 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सुश्री नम्रता गांधी ने 11 फरवरी से दो दिन पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक याने कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित सभी मदिरा दुकानों में कलेक्टर ने आबकारी अमले को निर्देशित किया है कि उक्त अवधि में मदिरा के अवैध धारण, विक्रय, परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए। बावजूद इसके विभाग के संरक्षण और शराब दुकान कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है।

आबकारी सचिव सह आयुक्त ने ली थी समीक्षा बैठक।

रायपुर आबकारी विभाग की सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. संगीता ने आज नवा रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन, उड़नदस्ता दल, एवं विभिन्न जिलों के आबकारी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सुश्री संगीता ने अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की और आगामी महीनों के लिए जिलेवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

आबकारी सचिव सुश्री संगीता ने स्थानीय चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी थाना एवं जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

आबकारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो। उन्होंने ग्राहक सुविधा एवं शिकायत समाधान पर विशेष ध्यान देने के लिए “मनपसंद” मोबाइल ऐप और टोल-फ्री नंबर 14405 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए।

आबकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण एवं वित्तीय अनुशासन

आबकारी सचिव ने फील्ड में कार्यरत आबकारी आरक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और इसके लिए जिला स्तर पर समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। सचिव ने कहा कि मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए तथा बिक्री से प्राप्त राशि को बैंक में नियमानुसार जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कैश कलेक्शन / बैंक एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति एवं न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निराकरण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। लेकिन धमतरी जिला में कलेक्टर, सुश्री नम्रता गांधी और आबकारी सचिव सह आयुक्त सुश्री आर संगीता के नियम निर्देश का आबकारी अमले में कोई असर नहीं हो रहा, बल्कि विभाग स्वयं जी जान लगाकर, इनके निर्देशन में मात्र से अधिक शराब दिया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments